करवा चौथ के दिन पूरे दिन पानी तक नहीं पीने का चलन है लेकिन समय बदलने के साथ कुछ महिलाएं चाय या कॉफी का सेवन कर लेती हैं. जानकारों के मुताबिक ये अलग-अलग महिलाओं के विश्वास और मान्यता पर निर्भर करता है कि वो करवा चौथ के दौरान वो चाय-कॉफी या जूस का सेवन कर सकती हैं या नहीं. हालांकि जानकारों के मुताबिक महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी बॉडी डिहाईड्रेट न हो जाए. वीडियो में देखें करवा चौथ सरगी में चाय पी सकते है क्या ?
on the day of Karva Chauth, there is a trend of not drinking even water for the whole day, but as time changes, some women consume tea or coffee. According to experts, it depends on the beliefs and beliefs of different women whether they can consume tea, coffee or juice during Karva Chauth or not. However, according to experts, women should take care that their body does not get dehydrated.
#KarwachauthSargi2023
~HT.178~PR.111~